नालंदा में एंबुलेंस चालक समेत तीन पॉजिटिव, नये इलाके में संक्रमण का खतरा
बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 34 हो गयी है. शुक्रवार को तीन नये मरीज मिले हैं, जिनमें एक एंबुलेंस चालक है. एंबुलेंस चालक अस्थावां रेफरल अस्पताल में तैनात था. इससे नये इलाके में संक्रमण बढ़ गया है. क्योंकि, अब तक जितने भी मरीज मिले थे वे बिहारशरीफ के तीन मुहल्लों […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 34 हो गयी है. शुक्रवार को तीन नये मरीज मिले हैं, जिनमें एक एंबुलेंस चालक है. एंबुलेंस चालक अस्थावां रेफरल अस्पताल में तैनात था. इससे नये इलाके में संक्रमण बढ़ गया है. क्योंकि, अब तक जितने भी मरीज मिले थे वे बिहारशरीफ के तीन मुहल्लों तक ही सिमटे थे.
लेकिन, अस्थावां रेफरल अस्पताल में तैनात एंबुलेंस चालक के पॉजिटिव मिलने के बाद उसके गांव में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. चालक अस्थावां प्रखंड के पास एक गांव का रहनेवाला है. उसे बिहारशरीफ शहर के एक होटल में कोरोना के कुछ लोगों को क्वारेंटिन पर रखा गया था, जिसमें से जांच के बाद कुछ मरीज पॉजिटिव पाये गये थे. यह एंबुलेंस चालक इस होटल से अपने एंबुलेंस से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को पटना ले गया था.
इसी दौरान वह संक्रमित हो गया. इससे पहले दुबई से लौटे बिहारशरीफ शहर के एक युवक के संपर्क में 11 अप्रैल को संपर्क में आने से सदर पीएचसी के प्रभारी कोरोना पॉजिटिव हो गये थे. एक डॉक्टर एवं एक एंबुलेंस चालक के पॉजिटिव होने का सूबे में यह पहला मामला है.अस्थावां रेफरल से लेकर सदर अस्पताल तक हड़कंप एंबुलेंस चालक के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उसके गांव व कार्यस्थल अस्थावां रेफरल अस्पताल से लेकर सदर अस्पताल तक के कर्मियों में हड़कंप मच गया है.
संक्रमित एंबुलेंस चालक परिवार व अपने सह कर्मियों के अलावा किस-किस के संपर्क में आया था, जिसकी जांच व पड़ताल करने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी जुट गये हैं. संपर्क में रहे लोगों की तेजी से पहचान की जा रही है. एंबुलेंस चालक की ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है. अस्थावां अस्पताल के कई कर्मी कोरोना जांच के लिए सैंपल देने में जुट गये हैं.