19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के लिए बांस की छड़ी लाने गये तीन छात्र आये करेंट की चपेट में, एक की मौत

Biharsharif News:एचएम समेत तीन शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्जआठ थानों की पहुंची पुलिस ने मामला कराया शांत

बिहारशरीफ/थरथरी. थरथरी थाना क्षेत्र के अस्ता गांव में बांस की छड़ी तोड़ने गये मिडिल स्कूल के तीन बच्चे करेंट की चपेट में आ गये, जिससे एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि दो छात्रों को ग्रामीणों ने बचा लिया. मृत छात्र मोहित कुमार (13 वर्ष) अस्ता गांव निवासी प्रमोद कुमार का पुत्र था. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल की एक शिक्षिका के कहने पर बच्चे छड़ी लाने के लिए बांसबाड़ी में गये थे. घटना के बाद लोग हंगामा करने लगे. इसकी सूचना मिलते ही आठ थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. घटना के संबंध में मृत बच्चे के पिता के बयान पर एचएम समेत तीन शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. परिजनों का आरोप है कि तीनों बच्चे मिडिल स्कूल में पढ़ने गये थे. वहां शिक्षिका गुड्डी कुमारी ने तीन बच्चों मोहित, रानी कुमारी और कृष को छड़ी लाने के लिए भेज दिया. बांस पर चढ़कर छड़ी काटने के दौरान तीनों बच्चे 33 केवीए के बिजली तार के संपर्क में आ गये. यह देखकर पास में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूरों ने सूखे बांस के सहारे दो बच्चों को बांस के पेड़ से हटा दिया, जबकि मोहित कुमार बेहोश होकर गिर पड़ा. मौके पर पहुंचे लोग उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये, जहां से चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर वहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलने पर ग्रामीण शिक्षक की लापरवाही से बच्चे की जान जाने का आरोप लगा आक्रोशित हो गये. स्थिति को देख हिलसा एसडीओ प्रवीण कुमार, डीएसपी सुमीत कुमार के साथ थरथरी, चंडी, चिकसौरा, नगरनौसा, हिलसा, नूरसराय, करायपरपुराय थाने की पुलिस पहुंच गयी. थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि इस मामले में स्कूल के एचएम संजय प्रसाद, शिक्षिका गुड्डी कुमारी च शिक्षक पप्पू कुमार को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, एचएम संजय कुमार का कहना था कि स्कूल की चहारदीवारी टूटी है. बच्चा खुद स्कूल से निकला था. करेंट लगने पर उसे अस्पताल ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें