लंबे समय से फरार चल रहे तीन आरोपित गिरफ्तार
नगर थाना पुलिस ने विगत दो दशकों से ज्यादा समय से डकैती के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी सहित तीन फरारियों को गिरफ्तार किया.
शेखपुरा. नगर थाना पुलिस ने विगत दो दशकों से ज्यादा समय से डकैती के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी सहित तीन फरारियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी की कार्रवाई का नेतृत्व नगर थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, एएसआई बृज मोहन सिंह तथा एएसआई पंकज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप में किया. डकैती के एक पुराने में मामले में वर्ष 2003 से अब तक फरार चल रहे आरोपी लंबू उर्फ शिबू रविदास को पुलिस ने शहर के महादेव नगर मोहल्ला स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी मुहल्ले के सातो रविदास का पुत्र बताया गया है. वर्षों से इसकी गिरफ्तारी न होने के कारण सिविल कोर्ट शेखपुरा द्वारा इसके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई का वारंट जारी कर रखा था. इसी तरह नगर थाने की पुलिस टीम ने सदर प्रखंड के पैन गांव में छापामारी कर वर्ष 2008 से खनन चोरी के मामले में फरार चल रहे ईंट चिमनी भट्ठा मालिक रहे दिनेश सिंह को गिरफ्तार कर ली. वर्षों से इनकी गिरफ्तारी न होने के कारण कोर्ट द्वारा इनके विरुद्ध भी कुर्की का वारंट निर्गत किया था. इस बाबत पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इन दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस कई बार इनके ठिकानों पर छापामारी की थी. लेकिन ये दोनो पुलिस को चकमा देकर बराबर निकल भागने में सफल हो रहे थे. गिरफ्तारी के बाद दोनो फरारी को कड़ी पुलिस निगरानी में जेल भेज दिया गया. इसके साथ ही शहर के तरछा मुहल्ला निवासी मो. अमिर उर्फ छोटू को एक मामले में फरार रहने पर गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है