14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूल के तीन शिक्षकों पर छात्र के अपहरण करने का मुकदमा दर्ज

फार्म भरने के बहाने छात्र को विधालय बुला कर तीन शिक्षकों ने मिलकर एक छात्र को लापता कर दिया. छात्र की मां ने शिक्षक पर बेटे का अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया है.

सिलाव. फार्म भरने के बहाने छात्र को विधालय बुला कर तीन शिक्षकों ने मिलकर एक छात्र को लापता कर दिया. छात्र की मां ने शिक्षक पर बेटे का अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया है. यह घटना सिलाव थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव की है, नेपुरा निवासी संतोष पंडित के 16 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार थाना क्षेत्र के पांकी गांव हाई स्कूल में दशम वर्ग का छात्र है. छात्र निखिल कुमार के पिता संतोष पंडित एवं उसकी मां पार्वती देवी ने बताया कि हाई स्कूल पांकी से एक साइकिल चोरी हो जाने व छात्र को फार्म भरने के नाम के बहाने से फोन कर निखिल को विधालय बुलाये. वहां उसे तीनों शिक्षकों ने विधालय में लगे सीसीटीवी को बंद कर निखिल कुमार को जमकर पिटाई की, उसके बाद तीनों विधालय के शिक्षक नीतीश कुमार, सोनू कुमार एवं कुंदन कुमार ने मिलकर 9 जुलाई को बेटे को लापता कर दिया. जब वे लोग पूछने गये तो उपर से कुछ अपराधिक प्रवृति के लोगों द्वारा धमकी दिला रहे है कि अगर तीनों शिक्षकों पर केस किया तो खैर नहीं है . बता दें कि संतोष पंडित सिलाव के नेपुरा और नालंदा में भी मकान बनाये हुए हैं. वे मिठाई की दुकान चलाते हैं . इनके तीन बेटे हैं. निखिल बड़ा है, मांझिल बेटा पांकी हाई स्कूल में आठवीं वर्ग में पढता है, छोटा डीएवी में पढ़ता बेटे का अपहरण कर लापता कर देने का मुकदमा दर्ज कराया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो इरफान खां ने बताया कि तीनों शिक्षकों पर अपहरण कर बच्चे को लापता कर देने का मुकदमा दर्ज किया गया. मामले की जांच कर शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें