इंटरमीडिएट परीक्षा से तीन परीक्षार्थी निष्कासित
जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है.
बिहारशरीफ. जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से कुल तीन परीक्षार्थियों को कदाचार आदि के मामले में परीक्षा से निष्कासित किया गया है. प्रथम पाली में इंटरमीडिएट साइंस के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी की परीक्षा जबकि द्वितीय पाली में आर्ट्स सब्जेक्ट के विद्यार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई. इस दौरान प्रथम पाली की परीक्षा में आदर्श प्लस टू हाई स्कूल बिहार शरीफ परीक्षा केंद्र से तथा सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज बिहार शरीफ परीक्षा केंद्र से एक-एक परीक्षार्थी को कदाचार आदि के मामले में परीक्षा से निष्कासित किया गया है. इसी प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा में हिंदी की परीक्षा के दौरान हाई स्कूल बेलदार विगहा राजगीर परीक्षा केंद्र से एक छात्रा को कदाचार के मामले में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. इसके पूर्व के तीन दिनों की परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया था. गुरुवार को आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 30469 परीक्षार्थियों में से 453 परीक्षार्थी जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 11554 परीक्षार्थियों में से 259 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं. प्रथम पाली में सर्वाधिक संत जोसेफ एकेडमी से 42, एसपीएम कॉलेज से 30 , आरबी स्कूल हिलसा से 26 तथा नालंदा कॉलेज से 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा में भी सेंट जोसेफ एकेडमी से 24, नालंदा कॉलेज से 16 जबकि टाउन हाई स्कूल से 15 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं. अन्य परीक्षा केन्द्रों से भी दो- चार की संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं. एसएस गर्ल्स स्कूल ने प्रवेश द्वार पर लगाई घड़ी:-
आदर्श परीक्षा केंद्र एसएस गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिहारशरीफ परीक्षा केंद्र के बाहर स्कूल के द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए घड़ी लगाई गई है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभय कुमार ने बताया कि अक्सर छात्राएं देर से परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होती है. जिससे उनकी परीक्षा छूट जाती है. इससे परीक्षा केंद्र के बाहर उनके अभिभावको तथा पुलिस के बीच अक्सर नोक- झोंक होती रहती है. इससे बचने के लिए तथा छात्र-छात्राओं को समय का एहसास कराने के लिए विद्यालय के प्रवेश द्वार पर घड़ी लगाई गई है. प्रथम पाली की परीक्षा में परीक्षार्थियों को 9:00 बजे के बाद तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में 1:30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है