20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के कमरे में सोई परिवार की तीन महिलाएं हुईं बेहोश

नगर थाना क्षेत्र के मनियंडा गांव में रविवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई. जब एक घर के कमरे में सोई परिवार की 3 महिलाएं बेहोश पड़ी मिली.

शेखपुरा. नगर थाना क्षेत्र के मनियंडा गांव में रविवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई. जब एक घर के कमरे में सोई परिवार की 3 महिलाएं बेहोश पड़ी मिली. बेहोशी की अवस्था में आनन-फानन में ग्रामीणों की सहायता से इलाज हेतु स्थानीय सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. बेहोश हुए लोगों में चिंटू शर्मा की मां उमा देवी , बहन गुंजन कुमारी तथा पुत्री ज्योति कुमारी का नाम शामिल है. इस बाबत चिंटू शर्मा की पत्नी चंदा देवी ने बताई कि उसकी सास ,बेटी और ननद बीती रात्रि भोजन करने के बाद घर के एक ही कमरे में सोई थी. सुबह जब वे लोग काफी देर तक खुद नहीं जगे, तब उन्हें जगाने पहुंची. वे लोग कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था. काफी देर तक आवाज देने और दरवाजा पीटने के बाद कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई . तो हम लोग चिंतित हो उठे. तब कमरे का दरवाजा तोड़ने के बाद अंदर तीनो को बेहोश पाया गया. बेहोश पाने के बाद घर के परिवार वालों ने रोना धोना शुरू कर दिया. फिर आस पड़ोस के लोग घर में जमा हो गए और सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद तीनो की स्थिति में सुधार आ रहा है. इस बाबत शेखपुरा से एसीएमओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कमरे के अंदर ऑक्सीजन की कमी तथा कार्बन डाई ऑक्साइड गैस में बढ़ोतरी हो जाने के कारण घटना घटी. उन्होंने कहा कि कमरे का दरवाजा और खिड़कियां बंद रहने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई. उन्होंने कहा कि एकसाथ तीनों का बेहोश होने का एक मात्र कारण यही है. ऐसी स्थिति में तीनों की जान भी जा सकती थी.उन्होंने लोगों से रात्रि में सोने वक्त ठंड के दिनों में भी कमरे में हवा के प्रवेश का कुछ मार्ग खुला रखने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें