14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक धराये

ब्राउन शुगर के साथ तीन युवकों को पकड़ने में पहली बार राजगीर पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार ब्राउन शुगर सौदागरों के पास से 05.48 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है.

राजगीर. ब्राउन शुगर के साथ तीन युवकों को पकड़ने में पहली बार राजगीर पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार ब्राउन शुगर सौदागरों के पास से 05.48 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. डीएसपी प्रदीप कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक शिवकुमार राय के नेतृत्व में सहायक अवर निरीक्षक मीरा कुमारी व सशस्त्र पुलिस दल द्वारा तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त राजा कुमार उर्फ आफत, शहर के पंडितपुर, अभिषेक कुमार उर्फ बाढ़ो, नई पोखर तथा निवास कुमार शेखपुरा हालमोकाम गंजपर का निवासी है. तीनों के पास से 05.48 ग्राम ब्राउन शुगर तथा एक आईफोन बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम यानि स्वापक औषधि और मन प्रभावी नशीली पदार्थ अधिनियम के तहत राजगीर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर कांड में अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है. कांड में शामिल सभी प्राथमिकी अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक कुमार उर्फ बाढ़ों के विरुद्ध इस कांड के अलावे नालंदा थाना में आर्म्स एक्ट का प्राथमिकी दर्ज है. कांड के दूसरे अभियुक्त निवास कुमार सिलाव थाना कांड का अप्राथमिकी अभियुक्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें