बिंद में आंधी ने मचायी तबाही, चार घंटे बिजली बाधित

स्थानीय प्रखंड में तेज आंधी पानी ने जमकर तबाही मचाई. आधा दर्जन स्थानों पर पेड़ उखड़कर बिजली पोल पर गिरा. वही कई घरों की झोपड़ी आंधी में उड़ गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 9:35 PM

बिंद. स्थानीय प्रखंड में तेज आंधी पानी ने जमकर तबाही मचाई. आधा दर्जन स्थानों पर पेड़ उखड़कर बिजली पोल पर गिरा. वही कई घरों की झोपड़ी आंधी में उड़ गई. आंधी पानी से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वही किसानों को नुकसान भी उठाना पड़ा. आम की फसल को भारी नुकसान हुआ. आम के टिकोरे गिरकर बर्बाद हो गया. जक्की में सीमर का पेड़ बिजली पोल पर गिर गया. जिससे जल नल जल का मीटर व इंटरनेट का टावर टूटकर बर्बाद हो गया. लोगों का आवागमन भी प्रभावित हो गया. हाईस्कूल विद्यालय बिंद, शिवाला , फोरलेन चौक समेत अन्य स्थानों पर बिजली पोल व तार पर पेड़ गिर जाने से बिजली भी प्रभावित हो गई. मन्नू यादव के दूकान की झोपड़ी हवा में उड़ गई. करीब चार घंटे बिजली प्रभावित हो गई. बिजली प्रभावित होने से लोगों के समक्ष पेयजल कि समस्या उत्पन्न हो गई. लोगों पानी के लिए त्राहिमाम मच गया है. किसानों को भी काफी नुकसान हुआ. जिसने आम को भी क्षति पहुंचाई है. किसानों के मक्के कि फ़सल को काफी नुकसान हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version