अब तक 33 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन
नालंदा लोकसभा के लिए मंगलवार 14 मई को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था.
बिहारशरीफ.
नालंदा लोकसभा के लिए मंगलवार 14 मई को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था. नामांकन के अंतिम दिन 14 मई 2024 को नालंदा लोकसभा क्षेत्र से 06 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के समक्ष सभी छह अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. मंगलवार को नामांकन का पर्चा दाखिल करने वालों में राकेश पासवान, निर्दलीय, सुधीर कुमार, संयुक्त किसान विकास पार्टी, किसलय कुमार, निर्दलीय, मुन्ना कुमार, समाजवादी लोक परिषद, त्रिवेणी कुमार, निर्दलीय, विनय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय सनातन पार्टी शामिल हैं. इस प्रकार नालंदा लोकसभा क्षेत्र से अबतक नामांकन दाखिल करने वालों की कुल संख्या 33 पहुंच गयी है. नालंदा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करने इच्छुक 34 लोगों ने नाजिर रसीद कटवाई थी. इस प्रकार देखें तो नाजिर रसीद कटवाने वालों में से एक ने किसी कारणवश नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया है. नालंदा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने निर्वाचनों का संचालन नियम, 1961 (कानूनी नियम और आदेश) के बारे में जानकारी दी. अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि नालन्दा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोक सभा के सदस्य का निर्वाचन होना है. नामांकन पत्रों स्क्रूटनी 15 मई को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में सुबह 11.00 बजे से होगी. नामांकन वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभ्यर्थी द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, 17 मई को उनके कार्यालय में अपराह्न 3.00 बजे के पूर्व दी जा सकती है. निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 01.06.2024 को पूर्वाह्न 07.00 बजे और अपराह्न 06.00 बजे के बीच मतदान होगा.बीडीओ ने दिये कई निर्देश : अस्थावां.
प्रखंड परिसर स्थित सभागार कक्ष में मंगलवार को बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ सीमा कुमारी ने बूथ वाइज पेयजल, शौचालय, बिजली आदि चीजों की समीक्षा कर कई निर्देश दिए. उन्होंने बताया की प्रखंड में कुल 2432 मतदाता 85 साल के हैं. 1367 पीडब्ल्यूडी श्रेणी के मतदाता हैं. आठ मतदाता होम वोटर है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के आवासन हेतु स्थल चयन का निरीक्षण संबंधित पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है. आवासन स्थल पर फोर्स को कोई परेशानी नही हो इसे प्राथमिकता दी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है