राजगीर. विश्व पर्यटन दिवस पर शुक्रवार को मगध की राजधानी राजगीर के रोपवे पर देशी-विदेशी सैलानियों का मागधी परंपरानुसार स्वागत सत्कार किया गया. पर्यटकों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर और किट देकर स्वागत किया गया. पर्यटन दिवस पर सैलानियों को टिकट में 10 फीसदी छुट दिया गया. इस अवसर पर शहर के सभी पर्यटन स्थलों पर मगही लोकरंग की छटा बिखरी रही है. इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस, पर्यटन विभाग की ओर से टूरिज्म एण्ड पीस (पर्यटन और शांति) की थीम पर मनाया गया. रोपवे पर रोपवे मैनेजर दीपक कुमार, पर्यटन पदाधिकारी संजय कुमार, रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश कुमार, रोटेरियन कैलाश नाथ झा, प्रदुम्न कुमार द्वारा पर्यटकों को पर्यटन किट दिया गया. इस अवसर पर रोपवे मैनेजर दीपक कुमार ने कहा कि पर्यटन विभाग घरेलू और विदेशी पर्यटकों को राज्य पर्यटन की ओर आकर्षित करने के लिए समय समय कई ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जिससे मगध की संस्कृति और स्वागत- सत्कार का अनुभव कर सकें. वे यहां से अमिट यादगार लेकर अपने राज्य व देशों को लौट सकें. पर्यटन पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि पर्यटन दिवस के अवसर पर राजगीर की विरासत के प्रति जागरुकता एवं ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के उदे्श्य से राजगीर के रोपवे, घोड़ाकटोरा आदि जगहों पर सफाई अभियान चलाया गया. इसमें काफी संख्या में लोग और वॉलियंटर्स ने हिस्सा लिया. इसके साथ ही पर्यटन कार्यालय में एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया. संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य राजगीर के पर्यटन में नवाचार एवं नवीन संभावनाओं को तलाशना एवं पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी करने संबंधित उपायों पर चर्चा किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है