बिहारशरीफ. दनियावां- बिहारशरीफ रेलखंड पर कोकलकचक गांव के पास पटरी ठीक कर रहे रेल कर्मी करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जख्मी चंडी थाना क्षेत्र के प्राणचक गांव निवासी रेलकर्मी 55 वर्षीय कृष्णा पासवान है. जख्मी रेलकर्मी ने बताया कि वह हिलसा में वरीय प्रशाखा अभियंता, रेल पथ कार्यालय में ट्रैक मैन के पद पर कार्यरत है. सोमवार की सुबह वह पटरियों को चेक करने के लिए निकला था. वह जैसे ही दनियावां- बिहारशरीफ रेलखंड पर कोकलकचक गांव के पास पटरी ठीक करने पहुंचा वहां पहले से ही गिरे 25 हज़ार वाल्ट की तार की चपेट में आ गया. जिससे उसके कपड़े में आग लग गई जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही रेलकर्मियों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. तार कैसे टूटा या चोरों ने काट लिया इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद यात्री मायूस होकर वापस लौट गये. नये तार को जोड़ने व झूलते तार को ठीक करने के टीआरडी कार्य चालू किया. सूचना पाकर रेलवे के कई अधिकारी घटना की जांच के लिए पहुंचे. बिहारशरीफ रेल थाना प्रभारी संजय पंडित ने बताया कि जानकारी जुटाई जा रही है. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है