नूरसराय.
स्थानीय थाना क्षेत्र के चौहान मोड़ के पास ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला दिया. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि उसकी फुफेरी बहन माधुरी कुमारी गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी. मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के बाराखुर्द पंचायत के बाराखुर्द गांव के देवानंद पासवान का 25 वर्षीय पुत्र तूफान कुमार के रूप में की गयी है, जबकि घायल थरथरी थाने के करियावां गांव के मनोज पासवान की पुत्री माधुरी कुमारी है. माधुरी कुमारी मृतक तूफान कुमार की फुफेरी बहन है. उसे करियावा गांव से सिपाही भर्ती परीक्षा दिलाने शेखपुरा मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान नूरसराय के चौहान मोड़ के पास वे ट्रैक्टर की चपेट में आ गये. यह घटना बुधवार की सुबह में घटी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रजनीश कुमार घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गये. घायल माधुरी कुमारी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए विम्स अस्पताल पावापुरी रेफर कर दिया गया. घटना के बाद मृतक के गांव में मातम छा गया. परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक के परिजन को बाराखुर्द पंचायत के मुखिया शोभा देवी व पूर्व मुखिया अविनाश कुमार निराला सांत्वना देने गांव पहुंचे और परिवार को धैर्य से काम लेने की बात कही. वहीं मुखिया शोभा देवी ने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.दहेज की खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या : बिहारशरीफ.
तेलमर थाना क्षेत्र के तेलमर गांव में दहेज की खातिर एक विवाहिता की हत्या गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मायके वाले गला दबाकर हत्या के बाद शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगा रहे हैं. घटना के बाद ससुराल के सभी लोग गांव छोड़कर फरार हो गये हैं. मृतका राहुल बिंद की 19 वर्षीया पत्नी सुलेखा देवी है. पटना जिला के दनियावां थाना के चौरा निवासी मृतका की मां लक्ष्मीनिया देवी ने बताया कि एक साल पहले शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल के परिवार द्वारा दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ित किया जाता था. बार-बार फोन करके वह बताती थी रक्षाबंधन में मायके आने वाली थी. उसी की तैयारी कर रही थी इसी बीच ससुराल वालों ने फांसी लगा लेने की बात बतायी. थानाध्यक्ष शतुध्न साह ने बताया कि मृतका की मां द्वारा पति और सास के खिलाफ आवेदन दिया गया है. मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है