हिलसा. हिलसा के योगीपुर में धनतेरस की रात स्वर्ण व्यवसायी कृष्ण ठठेरा के घर भीषण डकैती हुई थी. डकैतों ने घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लगभग 35 लाख रुपये की चोरी की. घटना के बाद स्थानीय विधायक कृष्ण मुरारी शरण ने पीड़ित परिवार से मिलकर बयान दिया कि आपको इस जगह पर मकान बनाने का कोई मतलब नहीं था, लापरवाही करेंगे तो घटना होगी, पुलिस कितने लोगों के पीछे बैठा रहेगा, आपको खुद सुरक्षा का ख्याल करना चाहिए. विधायक के इस बयान से पीड़ित परिवार और व्यवसायियों में आक्रोश फैल गया. शुक्रवार को योगीपुर बाजार में व्यवसायियों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि सरकार से बिहार नहीं संभल रहा है. पुलिस शराब और हेलमेट चेकिंग में व्यस्त रहती है, लेकिन डकैती की घटना के चार दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. व्यवसायियों ने योगीपुर बाजार में पुलिस चौकी बनाने या सुरक्षा का स्थायी समाधान की मांग की, लेकिन अधिकारियों ने अब तक कोई पहल नहीं की. विधायक के इस बेतुका बयान से न सिर्फ पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी मर्माहत है बल्कि व्यवसायियो में भी खासा नाराजगी देखा जा रहा है. व्यवसायियों का कहना है कि योगीपुर बाजार दो थाने चिकसौरा और हिलसा का सीमा क्षेत्र में है. फिर भी बाजार की सुरक्षा भगवान भरोसे ही रहता है. न तो हिलसा थाने की गश्ती गाड़ी पहुंचती है और नहीं चिकसौरा थाने की गश्ती गाड़ी. व्यवसाइयों ने पहले से ही योगीपुर बाजार में पुलिस चौकी बनाने या सुरक्षा का स्थायी समाधान की मांग वरीय पदाधिकारी से करते आ रहे हैं, लेकिन इस पर अधिकारियों के द्वारा अबतक कोई पहल नहीं किया जा सका. इससे इलाके में अपराध की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. नाराजगी जताने में उमेश यादव, संजय भदानी, रॉकी कुमार, कृष्ण ठठेरा, डॉ अर्जुन प्रसाद, विशेश्वर प्रसाद, बाल्मीकि प्रसाद, पवन कुमार, अन्नू पासवान, मनोज कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है