डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर कर्मियों का दिया गया प्रशिक्षण
डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर शेखपुरा जिला कृषि कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
शेखपुरा. डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर शेखपुरा जिला कृषि कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी सर्वेयर, किसान सलाहकार, एटीएम, बीटीएम और कृषि समन्वयक मौजूद रहे. इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा व मास्टर ट्रेनर त्रिपुरारी शर्मा ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत पूरे बिहार के पांच जिलों को चिन्हित किया गया है. जिसमें शेखपुरा जिला भी शामिल है. जहां क्रॉप कटिंग सर्वे का काम किया जा रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2023-24 में जिले रवि फसल का 1 लाख 70 हजार प्लॉट का सर्वे किया जा चुका है. जबकि 2024 -25 में खरीफ फसल के 2 लाख 4 हजार प्लॉट का सर्वे किया जा चूका है. इस वर्ष 2024-25 के लिए जिले में 2 लाख 25 हजार 531 प्लॉट के सर्वे किये जाने का टारगेट दिया गया है. कर्मियों को प्रशिक्षण के उपरांत उक्त जगह पर जाकर फसलों की फोटो खींचकर एग्री स्टेट एप्लीकेशन पर अपलोड करना है. इस सर्वे रिपोर्ट से फसलों के अच्छादन रिपोर्ट का सही आंकड़ा पता चल सकेगा. डिजिटल क्रॉप सर्वे के कर्मियों को ट्रेनिंग देने के लिए उन्हें दिल्ली में प्रशिक्षित किया गया है. 10 दिसंबर से डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम शुरू होगा जो 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा. हालांकि सर्वे के तारीखों में बढ़ोतरी भी की जा सकती है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण सह नोडल पदाधिकारी डिजिटल क्रॉप कटिंग के दिलीप कुमार शर्मा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है