शेखपुरा. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानि डायट के सभागार में समग्र शिक्षा अंतर्गत बुनियाद-3 का छः दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ. इसमें जहानाबाद जिला प्रखंड के मखदुमपुर, हुलासगंज, जहानाबाद, घोषी,काको, मोदनगंज के कुल 105 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यक्रम समापन के दौरान संस्थान के वरीय व्याख्याता नितिन कुमार ने कहा कि बच्चों को कला, खेल तथा परियोजना विधि के द्वारा बच्चे ज्यादा से ज्यादा सीखते हैं. इस मौके पर डॉ रीना कुमारी, डॉ कुमारी विजय लक्ष्मी , सीमा कुमारी, चंद्रमोहन प्रसाद, श्यामा चरण, संतोष कुमार,समीर कुमार सहित अन्य व्याख्यातागण मौजूद थे. व्याख्याता ने शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर विपरीत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है