जिले के 180 माध्यमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण आज से

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् के निदेशक के निर्देशानुसार डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा जिले के माध्यमिक विद्यालयों के कुल 180 शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 9:38 PM

बिहारशरीफ. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् के निदेशक के निर्देशानुसार डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा जिले के माध्यमिक विद्यालयों के कुल 180 शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. जिले के इन शिक्षकों का छ: दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 9 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक डायट नालंदा नूरसराय में आयोजित किया जायेगा. इस संबंध में डीपीओ कविता कुमारी ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्री- टेस्ट एवं प्रशिक्षण के अंतिम दिन पोस्ट टेस्ट लिया जायेगा. इसमें सभी शिक्षकों को सम्मिलित होना अनिवार्य है.प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि से पूर्व संध्या 05:00 बजे से सभी प्रशिक्षुओं को योगदान देना अनिवार्य है. 09 दिसम्बर को पूर्वाह्न 09:00 बजे के बाद किसी भी शिक्षक – शिक्षिका को प्रशिक्षण में शामिल नहीं किया जायेगा. उन्होंने प्रशिक्षण सूची में शामिल संबंधित शिक्षकों को रविवार को अपराह्न 05:00 बजे से योगदान देने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version