23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 180 माध्यमिक शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण आज से

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् पटना के निदेशक के निर्देशानुसार जिले के माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9-10 में पढ़ाने वाले 180 शिक्षकों को छः दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा.

बिहारशरीफ. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् पटना के निदेशक के निर्देशानुसार जिले के माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9-10 में पढ़ाने वाले 180 शिक्षकों को छः दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. माध्यमिक शिक्षकों का यह प्रशिक्षण 2 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच डायट नालंदा, नूरसराय में आयोजित किया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान ने दी. उन्होंने बताया कि शिक्षकों का यह प्रशिक्षण आवासीय है, और शिक्षकों को एक दिन पूर्व ही एक दिसंबर की संध्या तक प्रशिक्षण स्थल पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है. उक्त प्रशिक्षण में चयनित सभी शिक्षकों को शामिल होना आवश्यक है. प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी शिक्षकों का प्री टेस्ट एवं प्रशिक्षण के अंतिम दिन पोस्ट टेस्ट लिया जायेगा. जिसमें सभी शिक्षकों को सम्मिलित होना अनिवार्य है. सोमवार को पूर्वाह्न 9:00 बजे के बाद किसी भी शिक्षक को प्रशिक्षण में शामिल नहीं किया जायेगा. इस प्रशिक्षण में हरनौत प्रखंड के 14 शिक्षक, नगर नौसा प्रखंड के 21 शिक्षक, कतरी सराय प्रखंड के 07, करायपरशुराय के 17, इस्लामपुर प्रखंड के 29, नूरसराय प्रखंड के 30, परबलपुर प्रखंड के 11, रहुई प्रखंड के 31, थरथरी प्रखंड के 19 तथा बिहार शरीफ प्रखंड के एक शिक्षक शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें