27 अप्रैल तक लगातार चुनाव कर्मियों की होगी ट्रेनिंग

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के लिए मतदान पदाधिकारियों को सामान्य प्रशिक्षण, चुनाव प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता, मोबाइल एप व इवीएम, वीवीपैट संचालन ( हैंड्स ऑन सहित )से संबंधित प्रशिक्षण विभिन्न चिन्हित प्रशिक्षण केंद्रों पर दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 9:56 PM

बिहारशरीफ. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के लिए मतदान पदाधिकारियों को सामान्य प्रशिक्षण, चुनाव प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता, मोबाइल एप व इवीएम, वीवीपैट संचालन ( हैंड्स ऑन सहित )से संबंधित प्रशिक्षण विभिन्न चिन्हित प्रशिक्षण केंद्रों पर दिया जा रहा है. इसके लिए प्रशिक्षण केंद्रवार पदाधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यह प्रशिक्षण वरीय प्रभारी पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग मंजीत कुमार अपर समाहर्ता व नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग मोहम्मद शफीक, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन की देखरेख में संपन्न किया जा रहा है. सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति प्रभारी पदाधिकारी एवं मुख्य प्रशिक्षक को निर्देश दिया गया है कि प्रशिक्षण शुरू होने से आधा घंटा पहले प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंचकर अपनी देखरेख में संपूर्ण प्रशिक्षण संपन्न कराने एवं इवीएम, वीवीपैट को सुरक्षित रूप से रख-रखाव की व्यवस्था करेंगे. यह प्रशिक्षण बुधवार से दो पालियों में दी जा रही है. प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वाह्न से 1:00 बजे अपराह्न तक व द्वितीय पाली अपराह्न 2:00 बजे अपराह्न से संध्या 5:00 बजे तक. चुनाव कर्मियों को यह प्रशिक्षण लगातार 27 अप्रैल 2024 तक चलेगा. शहर में छह प्रशिक्षण केंद्र बनाये गये हैं

नेशनल उच्च विद्यालय शेखाना, आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय भैसासुर, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय कमरुद्दीनगंज, पीएल साहू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहसराय, एसएस बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय एवं किसान कॉलेज सोहसराय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version