पर्यटकों से करें अच्छा व्यवहार तभी मिलेगी वैश्विक पहचान

पर्यटन के क्षेत्र में राजगीर काफी विकास कर रहा है. यहां आने वाले पर्यटकों में काफी वृद्धि हुई है. राजगीर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और आम जनता को पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए, तभी राजगीर को मिलेगा वैश्विक पहचान.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 9:16 PM

राजगीर. पर्यटन के क्षेत्र में राजगीर काफी विकास कर रहा है. यहां आने वाले पर्यटकों में काफी वृद्धि हुई है. राजगीर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और आम जनता को पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए, तभी राजगीर को मिलेगा वैश्विक पहचान. बेहतर विकास के लिए सद् व्यवहार आवश्यक है. राजगीर होटल एसोसिएशन के कैलाशनाथ झा ने सोमवार को पर्यटन सूचना केंद्र में आयोजित भारत पर्यटन पटना और बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के सहयोग से पर्यटन मित्र और पर्यटन दीदी प्रशिक्षण कार्यक्रम, चरण -2 का लॉन्चिंग समारोह में यह कहा. इस समारोह मे अजीत लाल, पर्यटन अधिकारी, इंडिया टूरिज्म पटना, दीपक कुमार, प्रबंधक, बीएसटीडीसी, प्रभाष कुमार साह सहित राजगीर के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. कैलाश नाथ झा ने कहा कि पर्यटकों की सेवा सिर्फ पदाधिकारीयों का काम नहीं है. यह हम सभी लोगों का भी दायित्व बनता है कि उन्हें बेहतर सेवा दें छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखकर पर्यटन शहर राजगीर को स्वच्छ सुंदर बना सकते है. यह काम हम लोग आम जनता का है. इस अवसर पर कन्वेंशन सेंटर के एजीएम प्रभाष ने कहा कि जो भी राजगीर के आम जनता है जो भी व्यावसायिक से जुड़े हुए हो कभी किसी भी परिस्थिति में हो तो शांति बनाकर काम करने की जरूरत है. अगर कोई पर्यटक कहीं भी किसी जगह पर किसी समय आपसे किसी चीज की जानकारी मांगती है तो उसे शांति व सरलता पूर्वक बतलाने का काम करें पर्यटकों के पूछने पर कभी विचलित न हो क्योंकि पर्यटक लोग हम ही आपसे राजगीर के आसपास के जगह के बारे में पूछ सकते है. इसके लिए हमें उनके प्रति प्रेम ,मित्रता एवं अच्छी व्यवहार कुशलता दिखाकर पर्यटकों से बातें करनी चाहिए इससे पर्यटकों में राजगीर प्रति एक अच्छा व्यावहारिकता देखने को मिलेगा. अक्सर हमलोग पर्यटकों से सीधे बात अच्छी तरह से नहीं कर पाते इन सभी चीजों को सुधारना होगा. इस अवसर पर डॉ. कौलेश कुमार, एबीटीओ, संजय कुमार, बिहार पर्यटन विभाग, राजेश रंजन आदि ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. इसके साथ राजगीर के टूर ऑपरेटर एसोसिएशन, पर्यटन प्रबंधन के छात्र, गाइड, होटलियन आदि ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस पर्यटन के नए पहलु के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस पर्यटन मित्र लॉन्च समारोह कार्यक्रम में, 70 से अधिक पर्यटन हितधारकों और अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया और इस क्षेत्र के पर्यटन प्रचार को बढ़ाने के बारे में चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version