परवलपुर में सीएचसी में आठ माह बाद भी ईलाज शुरू नहीं
नालंदा जिले के परवलपुर बाजार स्थित डाक बंगला के मैदान में नवनिर्मित 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्चुअल के माध्यम से कर दी गई थी.
परवलपुर. नालंदा जिले के परवलपुर बाजार स्थित डाक बंगला के मैदान में नवनिर्मित 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्चुअल के माध्यम से कर दी गई थी. अस्पताल शुभारंभ होने के साथ ही ग्रामीणों ने उम्मीद जताया था कि वर्तमान में कार्यरत पीएचसी नए सामुदायिक अस्पताल में शिफ्ट होने से बेहतर इलाज मिलेगी. ऑपरेशन थिएटर की सुविधा, डिजिटल एक्सरे मशीन, जांच, इमरजेंसी सेवा, ओपीडी आदि की सुविधा मिलेगी. लेकिन उद्घाटन के 8 माह बीतने के बाद भी आज तक इलाज शुरू नहीं हो सका है. करीब 7 करोड़ से अधिक की लागत से बनाए गए अस्पताल 2 बर्ष में बनकर तैयार भी हुआ था.मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के लिए जो भी आवश्यक सामग्री चाहिए सभी सामान का मुहैया भी करा दिया गया है. लेकिन सीएचसी में अभी तक ओपीडी सेवा की भी शुरुआत नहीं किये गए हैं. इस संबंध में अस्पताल में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि जेनरेटर को लेकर समस्या आ रही थी जिसकी बजह से सीएचसी से ईलाज शुरू नहीं किया गया है. फिलहाल पीएचसी में कार्यरत जेनरेटर ही सीएचसी में लाये जा रहे हैं और मंगलवार से ओपीडी की शुरुआत हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है