25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान महावीर के निर्वाण स्थल पावापुरी पहुंची ट्रॉफी गौरव यात्रा

रविवार को गौरव यात्रा ट्रॉफी कार्यक्रम के क्रम में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के निर्वाण भूमि पावापुरी के जल मंदिर में पहुंची तो लोगों का उत्साह देखते ही बनता था.

बिहारशरीफ/ गिरियक. रविवार को गौरव यात्रा ट्रॉफी कार्यक्रम के क्रम में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के निर्वाण भूमि पावापुरी के जल मंदिर में पहुंची तो लोगों का उत्साह देखते ही बनता था. कई जिलों में घूमने के बाद जब ‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’ यहां पहुंची तो वहां मौजूद बच्चों से लेकर विभिन्न अधिकारियों, महिलाओं और अन्य लोग काफी खुश हुए. शानदार धुन में बजते साज और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच लोगों ने इस ‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’ का भव्य स्वागत किया . जल मंदिर में इस नई इबारत के गवाह देश-प्रदेश से आए हजारों पर्यटक भी साक्षी बने. विदित हो कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वाधान में राजकीय खेल अकादमी- सह- खेल परिसर ,राजगीर में एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 11 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. जिले वासियों में इस प्रतियोगिता के प्रति जुड़ाव तथा प्रोत्साहन के लिए जिला प्रशासन के द्वारा गौरव ट्रॉफी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. हॉकी राजगीर 2024 ऐप के माध्यम से एशियन महिला हॉकी मैच की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है. एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन नालंदा के द्वारा नियंत्रण कक्ष, साफ सफाई,आवासन, खानपान व्यवस्था ,परिवहन, यातायात व्यवस्था, विधि व्यवस्था , प्रचार- प्रसार , पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इस प्रतियोगिता में भारत सहित एशिया के पांच अन्य देश इस भाग ले रहे हैं .भारत के अलावा चीन, मलेशिया ,जापान, दक्षिण कोरिया एवं थाईलैंड की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है. इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश, गिरियक के सीओ सनी कुमार, बीडीओ पवन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष रवि शंकर कुमार , उपाध्यक्ष संजीव कुमार सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, जीविका प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे व जल मंदिर आए सैकडो पर्यटक उपस्थित थे. जल मंदिर के परिसर में ट्रॉफी का फोटो सेशन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें