दूसरे वाहन की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत

सदर प्रखंड के कारे गांव निवासी ट्रक चालक मिथलेश पासवान उर्फ मितो पासवान को एक स्काॅर्पियो वाहन ने रौंद डाला.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 10:22 PM

शेखपुरा.

सदर प्रखंड के कारे गांव निवासी ट्रक चालक मिथलेश पासवान उर्फ मितो पासवान को एक स्काॅर्पियो वाहन ने रौंद डाला. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक कारे गांव निवासी विशुनदेव पासवान का 35 वर्षीय पुत्र बताया गया है. यह घटना अहले सुबह छह बजे के करीब हुई है. घटना बेगूसराय जिले के बलिया टोल टैक्स नाका के पास हुई है. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक ट्रक चालक का काम करता था. वह बेगूसराय के बलिया स्थित टोल टैक्स नाका के पास अपनी ट्रक को खड़ा कर अपने वाहन का हवा चेककर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने उसे रौंद डाला. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इससे परिवार वालों का रो–रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोग घटनास्थल पर रवाना हो चुके हैं. इस हादसे पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधीर बिंद और पैक्स अध्यक्ष रविशंकर शर्मा उर्फ नवल शर्मा ने गहरी शोक संवेदना जाहिर की है.

ट्रेन से कटकर युवक की मौत : बिहारशरीफ.

दीपनगर थाना क्षेत्र के पिपरतर गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नही हो सकी है. रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया जहां शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है़

पुलिस पर हमला करने वाला तीन गिरफ्तार : बिहारशरीफ.

बिहार थाना पुलिस ने खंदकपर गैस गोदाम के समीप से पुलिस पर हमला करने वाला मुख्य सरगना के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव के धारो यादव उर्फ धर्मेंद्र कुमार एवं काशोचक के पूछा यादव उर्फ अखिलेश यादव है. बिहार थाना के अपर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि प्रातः गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पुलिस पर हमला करने वाला मुख्य सरगना रामाशीष उर्फ रामाश्रय यादव अपने सहयोगियों के साथ खंदकपर स्थित गैस गोदाम के समीप आया हुआ है. पुलिस ने टीम गठित कर वहां छापेमारी की गई. पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया. गिरफ्तार सरगना रामाशीष उर्फ रामाश्रय यादव पर बिहार थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष संतोष कुमार पर बालू के विरुद्ध की गयी छापेमारी में दौरान हमला किया गया था. छापेमारी टीम में बिहार थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, पुअनि गुलाम मुस्तफा, मिथिलेश कुमार पांडेय, कुंदन शर्मा, आशुतोष चौबे, सअनी राजेंद्र कुमार साह सहित सशस्त्र बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version