प्राचार्य को गोली मारने के मामले में दो धराये
दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर एनएच किनारे पिछले 16 जनवरी को सेंट जोसेफ एकेडमी के प्रिंसिपल डॉ जोसेफ टीटी उर्फ बाबू सर पर हुए गोलीबारी मामले में पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार किया है.
बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर एनएच किनारे पिछले 16 जनवरी को सेंट जोसेफ एकेडमी के प्रिंसिपल डॉ जोसेफ टीटी उर्फ बाबू सर पर हुए गोलीबारी मामले में पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपित बिहार थाना क्षेत्र के मीरदाद मोहल्ला निवासी सैयद जफर अहमद का पुत्र सैयद नजफ़ जफर अहमद व बड़ी दरगाह तालाबपर निवासी कुदरतुल्ला का पुत्र आरफीन कुदरत उर्फ साजी है. एसपी भारत सोनी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि दो साल पहले स्कूल से दसवीं के एक छात्र को उसकी हरकत से परेशान होकर स्कूल से निकाल दिया गया था.स्कूल से निकाले जाने के बाद से ही प्रतिशोध की भावना उसने प्राचार्य से बदला लेने की साजिश रचने लगा. 16 जनवरी को उसे जानकारी मिली कि प्राचार्य बच्चों को जमशेदपुर वाले बस पर चढ़ाने के लिए महानंदपुर के पास जा रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद उसने अपने मामा सैयद नजफ जफर अहमद समेत 5 अन्य दोस्तों की मदद से उनका पीछा करते हुए होटल के समीप पहुंच गया. जैसे ही प्राचार्य कार से बाहर निकले उन लोगों ने उन्हें गोली मार दी. घटना की जांच के लिए गठित एसआईटी ने सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया कि कुल पांच अभियुक्तों ने इस वारदात को अंजाम दिया.फुटेज में स्पष्ट दिखा कि आरोपी मोटरसाइकिल और एक डिजायर कार से प्रिंसिपल का पीछा कर रहा था. पुलिस ने डिजायर कार को जब्त कर लिया है.जांच में खुलासा हुआ कि दो साल पहले अनुशासनहीनता के कारण स्कूल से निकाले गए छात्र ने अपने मामा की मदद से यह साजिश रची. शुरुआत में मारपीट की योजना थी, लेकिन बाद में मामा ने 7.65 एमएम का हथियार मुहैया कराया. पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस भी बरामद किया है.तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. एसपी ने बताया कि अगर आरोपी पकड़े नहीं जाते है तो उनकी संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी. मामले में 60 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल कर स्पीडी ट्रायल के जरिए दोषियों को सजा दिलाई जाएगी. दोनों आरोपी को बिहार थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के पास से गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी टीम में डीएसपी खुर्शीद आलम, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार, दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम, बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि समेत पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है