शराबी को बचाने में बाइक सवार दो युवक गड्डे में गिरा, घायल
जिले के शेखपुरा-सिकंदरा एनएच 333ए पर करंडे थाना क्षेत्र के हंसापुर मोड़ के एक शराबी को बचाने के चक्कर में एक बाइक चला रहा युवक संतुलन खो बैठा. इस क्रम में बाइक पर सवार दोनो युवक सड़क किनारे गड्डे में जा गिरा.
शेखपुरा. जिले के शेखपुरा-सिकंदरा एनएच 333ए पर करंडे थाना क्षेत्र के हंसापुर मोड़ के एक शराबी को बचाने के चक्कर में एक बाइक चला रहा युवक संतुलन खो बैठा. इस क्रम में बाइक पर सवार दोनो युवक सड़क किनारे गड्डे में जा गिरा. घटना में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गया. बाद में घायल दोनों युवकों को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की पहचान चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत अस्थावा गांव निवासी मो अयूब के 24 वर्षीय पुत्र मो साजिद तथा उसी गांव का एक युवक मो अफसर के रूप में की गयी. घटना में बेहोशी की अवस्था में घायल युवक मो साजिद की हालत गंभीर रहने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल युवक की हालत नाजुक बतायी गयी है. इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक अपने गांव से एक ही बाइक पर सवार होकर निकटवर्ती चिंतावनचक मोड़ के निकट अवस्थित एक ढाबा पर नाश्ता करने जा रहा था. तभी रास्ते में शराब पीकर एक युवक बीच सड़क पर नशे में डगमगा रहा था. उसे बचाने के चक्कर में यह घटना हुई. जिसमें दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है