जिले में डूबने से दो बच्चों की मौतए मचा कोहराम

जिले के बेना थाना एवं पावापुरी ओपी क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों पर पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो किशोर की जान चली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 9:57 PM
an image

बिहारशरीफ/ रहुई. जिले के बेना थाना एवं पावापुरी ओपी क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों पर पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो किशोर की जान चली गयी. रहुई प्रखंड अंतर्गत वेना थाना क्षेत्र के सिरनावा गांव में शुक्रवार की संध्या में शौच करने गए एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मृतक किशोर की पहचान सिरनावा गांव के दशरथ मांझी के 15 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गई है.घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि घर से शौच करने के लिए तालाब के पास गए हुए थे जहां पानी छूने के दरमियान पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए. वहीं शोर मचाने पर स्थानीय लोग वहां पर दौड़ कर पहुंचे और तालाब से बाहर निकल गया जब तक किशोर ने दम तोड़ दिया था. घटना की जानकारी वेना थाना की पुलिस को दिया गया. सूचना मिलते ही वेना थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच प्रक्रिया में जुट गए. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के किये परिजनों को सौंप दिया गया है. इसी प्रकार पावापुरी ओपी क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूब जाने से एक बालक की मौत हो गयी. इस संबंध में पावापुरी सहायक थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि मृतक बालक की पहचान दुर्गापुर मुसहरी टोला निवासी सुमित मांझी के दस वर्षीय पुत्र भोला कुमार के रूप में की गयी है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version