बिहारशरीफ/ इसलामपुर. जिले के इसलामपुर एवं पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह गौरा गणेश मूर्ति को विसर्जन करने गये दो बच्चे की नदी में डूबने से जान चली गयी जिससे खुशी का माहौल मातम में बदल गया. थाना पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिये परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इस दौरान ग्रामीणों ने मृतकों के आश्रित को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की मांग की. जलवार नदी में डूबने से एक की मौत : इसलामपुर थाना क्षेत्र के बालमत विगहा गांव के समीप जलवार नदी मे गौरा गणेश की मूर्ति विसर्जन करने के बाद स्नान कर रहे एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक इसलामपुर थाना क्षेत्र के बालमत विगहा गांव निवासी सुबोध साव का बारह वर्षीय पुत्र रवि रौशन कुमार था. वह घर से गौरा गणेश की मूर्ति को लेकर उसे विर्सजित करने निकला था. लेकिन जब घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसके डूबने की जानकारी मिली जिसके बाद उसका शव नदी से निकाला गया. इसलामपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. घटना पर ढेकवाहा पंचायत के पूर्व मुखिया सह जिला बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्य धर्मेंद्र चौहान ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और प्रशासन से आश्रित को आपदा प्रबंधन एवं पारिवारिक लाभ योजनांतर्गत मिलने वाली मुआवजा राशि देने की मांग की. बहरईन पइन में डूबने से एक बच्चे की मौत : पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र के अहदाहा गांव के समीप बहरईन पइन में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक उक्त गांव निवासी बृज बिहारी का तेरह वर्षीय पुत्र पवन कुमार था. मृतक पवन के रिश्तेदार नंद कुमार का कहना है कि पवन गौरा गणेश की मूर्ति को विसर्जन करने के बाद दोस्तों के साथ पइन में नहा रहा था. सभी दोस्तों के साथ वह भी नहाकर निकल गया. लेकिन वह बाहर निकलने के बाद दोबरा नहाने के लिये पइन में चला गया और इस दौरान वह गहरे पानी में डूब गया जिसके बाद उसे बाहर निकालकर विम्स पावापुरी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है