राजगीर. शहर के ऐतिहासिक वैभारगिरी पहाड़ी पर बुधवार की शाम हुई पर्यटक लूटपाट कांड में पुलिस द्वारा दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधी जोगेन्द्र राजवंशी उर्फ उषा, पिता- झगड़ू राजवंशी और सोनु कुमार, पिता नागो राजवंशी, दोनों साकिन मार्क्सवादी नगर, थाना राजगीर, जिला नालन्दा के निवासी हैं. थाना पुलिस ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम करीब चार बजे वैभारगिरी पहाड़ी पर श्रीलंकाई बौद्ध पर्यटकों के साथ लूटपाट की घटना हुई थी. लम्बे अर्से बाद वैभारगिरी पहाड़ी पर पर्यटकों के साथ ऐसी घटना होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा छापामारी कर इस घटना का सफल उद्भेदन किया गया है. पुलिस के अनुसार इस कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराध कर्मियों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है