आर्थिक अपराध इकाई पटना से मिले इनपुट पर पैन गांव से दो साइबर ठग गिरफ्तार

स्थानीय साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. दोनों बदमाश नगर थाना क्षेत्र के पैन गांव से श्याम सुंदर प्रसाद के पुत्र ओमकार कुमार और कमलेश चौधरी के पुत्र सत्यम कुमार हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 10:33 PM
an image

शेखपुरा.

स्थानीय साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. दोनों बदमाश नगर थाना क्षेत्र के पैन गांव से श्याम सुंदर प्रसाद के पुत्र ओमकार कुमार और कमलेश चौधरी के पुत्र सत्यम कुमार हैं. दोनों अभी-अभी बालिग हुए हैं. एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार साइबर अपराधी द्वारा लोगों को फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल मीडियम से फेक महिलाओं का वीडियो-ऑडियो पोस्ट भेज कर फ्रेंडशिप क्लब के माध्यम से हाइ-प्रोफाइल महिला के साथ दोस्ती, मस्ती एवं अनैतिक कार्य करने की एवज में भारी आमदनी के साथ पार्ट-टाइम जॉब दिलाने के नाम पर एवं इस्लामिक बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन निबंधन करने आदि के नाम पर ऑनलाइन ठगी का कार्य किया जा रहा था. जिसके लिए उनके द्वारा कीपैड मोबाइल से महिला की आवाज में वॉइस माड्यूलेशन करके लोगों को झांसा दिया जा रहा था. एसपी ने बताया कि साइबर थाना पुलिस को आर्थिक अपराध इकाई पटना से कुछ साइबर अपराधियों के बारे में यहां ऑनलाइन अपराध करने की सूचना मिली. सूचना पर कार्रवाई करते हुए साइबर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक ज्योति कश्यप के नेतृत्व में टेक्निकल सेल ने इस संबंध में छापामारी कर इन दोनों बदमाशों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 419, 420 और 468 के अलावे इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी अधिनियम की धारा 66 सी और 66 डी के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया.

गिरफ्तार साइबर ठग के यहां से कई चीजें हुई बरामद :

इन दोनों के पास से आठ एंड्रॉयड फोन, एक कीपैड फोन, दो एटीएम कार्ड, मोबाइल के व्हाट्सएप में कई इस्लामी बैंक लोन अप्रूवल पेपर, फ्रेंडशिप क्लब का पोस्ट, कई कार्यरत यूपीआइ, इमेल आइडी, फेसबुक, इंस्टाग्राम आइडी के साथ-साथ लोगों को प्रलोभन देने वाला कई ऑडियो-वीडियो पोस्ट और पोस्टर भी प्राप्त हुआ. इन लोगों के पास से मोबाइल नंबर और उनके सभी चालू यूपीआइ से साइबर ठगी मामले के कई शिकायत आर्थिक अपराध इकाई पटना के पास दर्ज पाया गया है. इस छापामारी में साइबर थाना के दारोगा गौरव कुमार, सिपाही श्री राम शाह, चालक बाल्मीकि कुमार के अलावा टेक्निकल सेल के दारोगा पीयूष कुमार, सिपाही मनोज कुमार, रविशंकर कुमार, चालक ऋतुराज कुमार, शेखपुरा थाना के पुलिस पदाधिकारी बृजमोहन सिंह, दंगा रोधी सिपाही सरोज पासवान, अजय कुमार मांझी, सज्जन कुमार सदा, महिला सिपाही मुस्कान एवं आरती कुमारी शामिल थी. एसपी ने साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को सजग रहने और सतर्क रहने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version