29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव का शानदार आगाज

भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण दिवस के अवसर पर बुधवार को पावापुरी में भव्य समारोह का आयोजन किया गया.

बिहारशरीफ/ गिरियक. भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण दिवस के अवसर पर बुधवार को पावापुरी में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि भगवान महावीर ने संपूर्ण मानव जाति को सत्य,अहिंसा, प्रेम- भाईचारा और करुणा का पाठ सिखाया था. इनके आदर्शों पर चलकर ही विश्व शांति की कामना पूरी हो सकती है. मैं इस पवित्र धरा पर उपस्थित होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. भगवान महावीर के आदर्शों पर चलकर बिहार सरकार नित्य तरक्की के नये आयाम को छूने को कृत संकल्पित है. उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस पावन दिवस के अवसर पर यह पूरा क्षेत्र जिला प्रशासन के द्वारा अहिंसा क्षेत्र घोषित किया जाता है. जैन संप्रदाय के द्वारा लगातार उठाए जा रहे अहिंसा क्षेत्र के संबंध में सरकार भी कुछ अच्छा विचार कर रही है. इसी कड़ी का दूसरा रूप संपूर्ण बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, जो आगे भी लागू रहेगा. भगवान महावीर ने जियो और जीने दो का संदेश दिया था. हमें इसे आत्मसात करने की जरूरत है. इसी सूत्र के सहारे मानव जाति का कल्याण संभव है. इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वर्तमान विश्व जिस प्रकार से युद्ध की विभीषिका में संलिप्त है, ऐसे में भगवान महावीर के उपदेशों को अंगीकार करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस महोत्सव स्थल के बगल में स्थित जल मंदिर में भगवान महावीर ने कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि की प्रत्यूष बेला में मोक्ष प्राप्त किया था. सरकार के द्वारा लगातार बिहार में पर्यटकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसका सकारात्मक प्रभाव भी दिख रहा है. इस अवसर पर अन्य गण मन लोगों ने भी भगवान महावीर के उपदेशों को अनुशरण करने पर बल दिया. कार्यक्रम का समापन राजगीर क्षेत्र के विधायक कौशल किशोर द्वारा किया गया. समझ में सांसद कौशलेंद्र कुमार विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर पुलिस अधीक्षक भारत सोनी उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर, नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, पराग जैन, अरुण जैन सहित श्वेतांबर एवं दिगंबर जैन संप्रदाय के सचिव अध्यक्ष तथा पावापुरी मंदिर समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित थे. कलश शोभा यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु:- महोत्सव के उद्घाटन से पूर्व दिगम्बर जैन मंदिर से जैन समाज द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में भगवान महावीर की प्रतिमा को पालकी में सवार कर गाजे-बाजे के साथ क्षेत्र भ्रमण कराया गया. इस शोभायात्रा में काफी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालुओं के अलावा अन्य श्रद्धालु भी शामिल हुए. श्रद्धालुओं के द्वारा कलश में पवित्र जल भरकर लाया गया जिसे महोत्सव के मंच पर स्थापित किया गया. इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री चौधरी ने जैन मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की. वहां से वे दिगंबर मंदिर पहुंचे, जहां भगवान महावीर की प्रतिमा के समक्ष शीश झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने कहा की पावापुरी और राजगीर की धरती विलक्षण धरती है. यहां सभी धर्मों का तीर्थ स्थल है. महोत्सव में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन:- पावापुरी महोत्सव के पहले दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इनमें मुख्य रूप से आस्था जैन का भक्ति गायन, कला संग्रह केंद्र, संत बाबा संगीत संस्थान द्वारा प्रस्तुति तथा रात्रि में प्रसिद्ध गायिका कविता पौडवाल के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम के प्रथम दिन सरकारी तथा निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए भी रंगोली, पेंटिंग तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. सैंड आर्ट के प्रसिद्ध कलाकार मधुरेन्द्र के द्वारा भगवान महावीर की बालू की आकर्षक प्रतिमा भी बनाई गई है. जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं. महोत्सव में इस बार भी बड़ी तादाद में देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं. महोत्सव स्थल पर गुरुवार को भी गीत संगीत की महफिल सजेगी. इस कार्यक्रम में स्थानीय तथा बाहरी कलाकारों को भी मौका मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें