महिलाओं से ठगी करने वाले दिल्ली के दो ठग गिरफ्तार

शहर में महिलाओं को नकली नोट की गड्डी देकर जेवरात की ठगी करने वाले दो ठगों को नागरिकों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए दोनों ठग नई दिल्ली के रहने वाले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:48 PM
an image

हिलसा . शहर में महिलाओं को नकली नोट की गड्डी देकर जेवरात की ठगी करने वाले दो ठगों को नागरिकों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए दोनों ठग नई दिल्ली के रहने वाले हैं. शहर में रहकर वर्षों से ठगी का धंधा कर रहे थे. बताया जाता है कि शहर के पाठक टोली निवासी सौरभ कुमार की पत्नी रेनू वर्मा से 2 वर्ष पूर्व दो युवकों द्वारा नकली नोट की गड्डी देकर लाखों रुपए के जेवरात ठग लिये गये थे. इस बीच कई महिलाओं से इसी प्रकार ठगी का धंधा करता रहा. गुरुवार को रेनू वर्मा को अचानक उक्त दोनों युवकों पर नजर पड़ गई. उस समय किसी और महिला के साथ इसी प्रकार से ठगी का धंधा कर रहा था. इस संबंध में सूचना मिलने के बाद आसपास के नागरिकों ने दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष दोनों युवकों ने देश की राजधानी दिल्ली के सोलंकी मोहल्ला के स्वर्गीय रामलाल सोलंकी के पुत्र शंकर सोलंकी एवं दिल्ली के जखीरा के हरी बाबू के पुत्र आकाश कुमार के रूप में अपनी पहचान बतायी. मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अवर निरीक्षक तरुण कुमार ने बताया कि दोनों ठगों द्वारा कई वर्षों से हिलसा में कई महिलाओं को नकली नोट की गड्डी देकर जेवरात ठगने का काम किया जा रहा है. यह बात दोनों ठगों ने कबूला है. यह दोनों ठगों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version