दो दोस्तों की तालाब में डूबने से गयी जान, सड़क जाम

बिहार थाना क्षेत्र के टिकुलीपर मोहल्ले स्थित तालाब में सिक्के खोजने के दौरान दो दोस्तों की डूब जाने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 9:11 PM

बिहारशरीफ. बिहार थाना क्षेत्र के टिकुलीपर मोहल्ले स्थित तालाब में सिक्के खोजने के दौरान दो दोस्तों की डूब जाने से मौत हो गयी. घटना बुधवार की दोपहर घटी. इधर, मौत से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने टिकुलीपर मोहल्ले के पास सड़क जाम कर दिया. मृतकों में लहेरी थाना क्षेत्र के मथुरिया मोहल्ला निवासी सागर पांडेय का 9 वर्षिय एकमात्र पुत्र आदित्य कुमार एवं बिहार थाना क्षेत्र के अम्बेर निवासी सुरेंद्र यादव का 11 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार था. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों किशोर अन्य दोस्तों के साथ टिकुलीपर तालाब में सिक्का खोज रहा था. गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गये. डूबते देख अन्य बच्चें वहां से भाग खड़े हुए. काफी देर बाद जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की मदद से दोनो किशोरों को तालाब से निकालकर इलाज़ के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने टिकुलीपर मोहल्ले के समीप सड़क जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बिहारशरीफ के बीडीओ मनीष कुमार, सीओ प्रभात रंजन व नगर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. सीओ द्वारा मृतक के दोनों परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. दीपावली के दिन घटित इस घटना से दो घरों का चिराग बुझ गया. मोहल्लों में भी मातम पसर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version