23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स सदस्यता को ले आपस में भिड़े दो गुट

बिहार थाना क्षेत्र के नालंदा सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक के निकट उस वक्त अचानक अफरा- तफरी मच गई, जब लोगों के दो गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गई.

बिहारशरीफ. बिहार थाना क्षेत्र के नालंदा सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक के निकट उस वक्त अचानक अफरा- तफरी मच गई, जब लोगों के दो गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ और बढ़ गई तथा कुछ ही देर में एक व्यक्ति का सर फूटने से भगदड़ मच गई. जिसे जिधर मौका मिला लोग भाग खड़े हुए. दरअसल जिले में जल्दी ही पैक्स चुनाव होने वाला है तथा 30 सितंबर सोमवार तक ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की तिथि पूर्व से घोषित है. समय निकट आने के कारण बड़ी संख्या में लोग अपना-अपना नाम पैक्स के मतदाता सूची में जुड़वाने के प्रयास में लगे हुए हैं. इन्हीं मतदाताओं में से कुछ लोग भी आगामी पैक्स चुनाव के संभावित उम्मीदवार भी होते हैं. इसे लेकर लोगों में पैक्स सदस्यता ग्रहण करने की होड लगी हुई है. शनिवार को माहुरी पैक्स से कुछ लोग अपना नाम जुड़वाने की समस्या को लेकर सहकारिता कार्यालय पहुंचे थे. इनका कहना था कि माहुरी के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष बिगुल सिंह के द्वारा इन लोगों का नाम पैक्स में नहीं जोड़ा गया है. इसी समस्या को लेकर माहुरी पैक्स से लोग सहकारिता विभाग पहुंचे थे. तभी दोनों गुट आपस में भीड़ गए. जख्मी गुलशन कुमार, गुड्डू सिंह आदि ने बताया कि बिगुल सिंह एवं उनके लोगों के द्वारा तीन लोगों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है. दोनों पक्ष के लोग आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे थे. वही पैक्स अध्यक्ष ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है. घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाने की पुलिस की टीम सहकारिता कार्यालय पहुंचकर मामले को शांत कराया. फिलहाल इस मामले में अरुण सिंह उर्फ बिगुल सिंह समेत चार लोगों को बिहार थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक के द्वारा थाना लाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. किसी पक्ष के द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें