अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत

खोदागंज थाना क्षेत्र के इसलामपुर - राजगीर मार्ग पर शंकर बिगहा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को चपेट में लेकर टक्कर मार दी. जिसमे दो लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 9:07 PM

इसलामपुर. खोदागंज थाना क्षेत्र के इसलामपुर – राजगीर मार्ग पर शंकर बिगहा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को चपेट में लेकर टक्कर मार दी. जिसमे दो लोगों की मौत हो गयी. खोदागंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने बताया कि रविवार की रात्रि शंकर बिगहा मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन बाइक सवार को धक्का मार दिया, जिसमें बाइक पर सवार नाती अंशु की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.जबकि नाना गंभीर रूप से जख्मी हो गये .जख्मी को निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए पुलिस ने लाया.जख्मी नाना अरुण कुमार को चिंताजनक स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी बिम्स रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक पटना जिला के पालीगंज निवासी प्रवीण कुमार का पुत्र अंशु कुमार एवं नवादा जिला के नवादा नगर के बुंदेलखंड मोहल्ला निवासी स्व० ख्याली प्रसाद का पुत्र अरूण कुमार बताये जाते हैं.दोनों मृतक रिश्ते में नाना – नाती बताये जाते हैं.बाइक से दोनों नाना-नाती इस्लामपुर से राजगीर होते हुए नवादा जा रहे थे कि रास्ते में उक्त घटना घट गयी .थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मृतक के शवों को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौप दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version