15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर व रहुई में डूबने से दो की गयी जान

जिले के राजगीर एवं रहुई थाना क्षेत्र में दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गयी़. बुधवार की सुबह फतेहपुर गांव के आहर से पिलखी निवासी राजेश चौधरी का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया.

राजगीर/ रहुई. जिले के राजगीर एवं रहुई थाना क्षेत्र में दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गयी़. बुधवार की सुबह फतेहपुर गांव के आहर से पिलखी निवासी राजेश चौधरी का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया. पुलिस द्वारा स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से आहर से शव को बाहर निकाला गया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा परिजनों को सौंप दिया गया है. राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार के अनुसार कल मंगलवार की शाम राजेश चौधरी ( 47 वर्ष), पिता अर्जुन चौधरी, साकिन पिलखी मजदूरी करने के बाद घर लौटते समय फतेहपुर आहर में फिसल गये थे़. गहरे पानी में जाने से डूबकर उनकी मृत्यु हो गयी है.उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी राजेश चौधरी को आहर में खोजने का प्रयास किया गया था। लेकिन सफलता नहीं मिली थी. बुधवार की सुबह शव को आहर से बरामद कर लिया गया है. पानी में डूब कर मृत्यु होने की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. स्वजनों को रो रो कर बुरा हाल है. मृतक राजेश चौधरी की पत्नी धर्मशीला देवी के अलावे छह संतान हैं. उनमें एक पुत्र और पांच पुत्रियां हैं. ग्रामीणों के अनुसार सबसे बड़ा पुत्र कौशल कुमार दसवीं कक्षा का छात्र है. पुत्री नीशी कुमारी छठी, पूनम कुमारी पांचवीं, पूजा कुमारी दूसरी, खुशी कुमारी पहली कक्षा में पढ़ती है. परिजनों ने बताया कि राजेश चौधरी हर दिन की तरह मंगलवार को फतेहपुर से मजदूरी कर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान यह घटना घटी है. मृतक की पत्नी धर्मशीला देवी का रो- रो कर बुरा हाल है. यही हाल उनके बच्चों का भी है. धर्मशीला देवी कहती हैं कि इन छह बच्चों संतानों का पालन पोषण कैसे होगा. इनकी पढ़ाई और शादी विवाह कौन करायेगा. गांव की महिलाएं उसे धैर्य देने जाती है वह खुद धैर्य खो रही है। ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता राशि और आपदा से मिलने वाली सहायता राशि प्रशासन से देने की मांग की है. पुनहा गांव में वृद्ध की पानी भरे पइन में डूबने से हुई मौत :

रहुई( नालंदा ). रहुई थाना क्षेत्र के पुनहा गांव में एक वृद्ध की पानी भरे पइन में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान पुनहा गांव निवासी स्व. सौखी पासवान के करीब 74 वर्षीय पुत्र रामातार पासवान के रूप में की गई है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया की वृद्ध मंगलवार की शाम शौच के लिए घर से निकले थे जहां वह वापस घर नहीं लौटे काफी देर होने के बाद परिजनों ने वृद्ध की खोजबीन के लिए बाहर निकले जहां घंटो देर बाद देर रात्रि में जब परिजन ने पानी भरे पइन में टॉर्च की लाइट का फोकस कर देखा तो वृद्ध का शव पानी में छहला हुआ था. जहां शव को पानी से निकाल कर घर लाया. घटना की सूचना रहुई थाना की पुलिस को दिया गया. सूचना मिलते ही पुनहा गांव पहुंची पुलिस जांच किया और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें