Loading election data...

जिले में पानी में डूबने से दो की गयी जान, मचा कोहराम

जिले में बारह घंटे के दौरान दो अलग-अलग घटना में पानी में डूबने से दो व्यक्ति की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 10:04 PM
an image

बिहारशरीफ/ कतरीसराय. जिले में बारह घंटे के दौरान दो अलग-अलग घटना में पानी में डूबने से दो व्यक्ति की मौत हो गयी. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को सौंप दिया है. सदर प्रखंड अंतर्गत बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया हाट के दक्षिण पइन से राजेश्वर यादव के 44 वर्षीय पुत्र शंभू यादव का शव पुलिस ने किया बरामद किया. मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम सात बजे शौच करने के लिए घर से निकले थे. लेकिन जब वह देर रात घर नहीं लौटे तो हमलोग खोजबीन करने लगे. थकहार कर जब कहीं पता नहीं चला तो थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया था. इसके बाद हम लोग उन्हें दोबरा खोजने में लगे हुए थे. इसी दौरान बुधवार की दोपहर दो बजे एक व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि बनौलिया हाट के दक्षिण पईन में एक शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही हमलोग वहां गए और पानी से शव को निकाला. इसी प्रकार कतरीसराय थाना क्षेत्र के सकरी नदी में बुधवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक थाना क्षेत्र के गोवर्धन बिगहा निवासी मुन्नी महतो के (33) वर्षीय पुत्र बाली प्रसाद था. वह मंगवार के शाम से ही लापता था. परिजनो ने बताया कि बाली प्रसाद शौच के लिए मंगलवार की शाम नदी किनारे गया था जहां वह लापता हो गया. देर शाम जब घर नहीं लौटा तो खोजबीन की गई. बावजूद कहीं अता-पता नहीं चल सका. बुधवार की सुबह खोजबीन के क्रम में नदी में शव उपलाता हुआ मिला. घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और इस संबंध में परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. परिजन को आशंका है कि शौच के बाद नदी में पानी छूने के क्रम में उनकी डूब जाने से मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version