कारे गांव में करेंट की चपेट में आने से दो की माैत

सदर प्रखंड के कारे गांव में शुक्रवार की सुबह करेंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में कैलाश देवी और संतोष बिंद शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 10:09 PM

शेखपुरा. सदर प्रखंड के कारे गांव में शुक्रवार की सुबह करेंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में कैलाश देवी और संतोष बिंद शामिल हैं. 50 वर्षीय कैलाश देवी कारे गांव निवासी रामबालक बिंद की पत्नी हैं. जबकि 33 वर्षीय संतोष बिंद गांव के देबू बिंद का पुत्र है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि महिला शौच के लिए घर से खेत की तरफ जा रही थी तभी वह 440 वोल्ट के टूटे हुए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी. महिला को करंट की चपेट में आता देख उसे बचाने के लिए गांव का युवक संतोष बिंद दौड़ पड़ा. परंतु बारिश के कारण जमीन गीली रहने के कारण वह भी करंट की चपेट में आ गया. दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में कोहराम मच गया. इसकी जानकारी शेखपुरा थाना को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना कारे गांव के पुरब जोगनी टोला आंगनबाड़ी केंद्र से दक्षिण घटी. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त हो गया है. ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के जर्जर तार के गिरने और इसके चपेट में आने की घटनाएं लगातार जिले में हो रही है जिसमें हर साल करीब दो दर्जन लोगों की जान करंट के चपेट में आने से जा रही है.लेकिन बिजली कंपनी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version