केवाली गांव में करेंट से दो की मौत

खोदागंज थाना क्षेत्र के केवाली गांव में शनिवार की देर संध्या विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:26 PM

इस्लामपुऱ खोदागंज थाना क्षेत्र के केवाली गांव में शनिवार की देर संध्या विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक दोनों खोदागंज थाना क्षेत्र के केवाली गांव निवासी सुरेश यादव का 25 वर्षीय पुत्र हरेंद्र यादव एवं स्व लालजी यादव का 55 वर्षीय पुत्र बढ़न यादव उर्फ ब्रह्मदेव यादव शामिल हैं. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर संध्या खेत पटवन के लिए गांव में ही मृतक बढ़न यादव उर्फ ब्रह्मदेव यादव के बोरिंग स्थित कुआं में लगा हुआ मोटर खराब हो गया था. जिसकी मरम्मत करने के लिए मृतक हरेंद्र यादव गया था. मोटर बनाने के दौरान हरेंद्र यादव को करंट लगने से वहां पर छटपटाने लगा. हरेंद्र यादव को छंट पटाता देख उसे बचाने के लिए बढ़न यादव उर्फ ब्रह्मदेव यादव गया था. हरेंद्र यादव को बचाने के क्रम मे बढ़न यादव उर्फ ब्रह्मदेव यादव को भी करंट लग गया और करेंट लगने से गम्भीर रूप से झुलस गया. घटना के बाद परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए इसलामपुर के एक निजी चिकित्सक के यहां लाया गया. जहां स्थानीय चिकित्सक ने दोनों जख्मियों देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही खोदागंज थानाध्यक्ष जय प्रकाश नारायण ने घटनास्थल से दोनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों मृतक आपस में रिश्तेदार बतलाये जाते हैं. घटना से आहत दोनों मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version