इस्लामपुर में ठनका गिरने से दो की मौत
खेत में कार्य करने के दौरान अचानक ठनका गिरने से दो सहोदर भाइयों की मौत हो गयी. यह घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सकरी गांव में शुक्रवार को हुई.
इस्लामपुर. खेत में कार्य करने के दौरान अचानक ठनका गिरने से दो सहोदर भाइयों की मौत हो गयी. यह घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सकरी गांव में शुक्रवार को हुई. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. साथ ही सकरी गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सकरी गांव में बारिश के दौरान वज्रपात गिरने से दो किसानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक थाना क्षेत्र के सकरी गांव निवासी बिरजू प्रसाद (50 वर्षीय ) और विनोद प्रसाद (48 वर्षीय )नामक किसान बताये जाते हैं. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोनों मृतक किसान रिश्ते में सहोदर भाई हैं. साथ ही लोगों ने बताया कि शुक्रवार को बारिश होने के दौरान मृतक दोनों लोगों ने गांव से उत्तर अपने खेत में कृषि कार्य के लिए अपने खेत को जोत रहे थे. इसी बीच बारिश के दौरान खेत के बगल में ही अचानक वज्रपात हो गया. जिसमें दोनों भाई ठनका की चपेट में आ गये. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए लाया. जहां चिकित्सक ने जख्मी दोनों भाइयों को देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक दोनों किसानों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के घर में मचा कोहराम
इस वीभत्स घटना के बाद मृतक के घर में पूरी तरह से कोहराम मचा हुआ है. मृतक के परिवारों को रो रो कर बुरा हाल हो गया है. गांव में एक साथ दो सहोदर भाइयों की अर्थी के एक साथ निकलने से पूरी तरह से मातम पसरा गया है. गांव की गलियां सून पड़ गयी है. लोग मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देने में लगे हुए हैं. गांववासी पूरी तरह से इस घटना सहमे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है