अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का दो सदस्य धराये
शहर में लगातार बाइक चोरी की घट रही घटनाओं का उदभेदन करते हुए नगर थाना पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार किये गये चोर गिरोह के सदस्यों में नवादा और नालंदा जिला के उच्चके शामिल हैं.
शेखपुरा. शहर में लगातार बाइक चोरी की घट रही घटनाओं का उदभेदन करते हुए नगर थाना पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार किये गये चोर गिरोह के सदस्यों में नवादा और नालंदा जिला के उच्चके शामिल हैं. चोरी की बाइक के साथ इसे गुप्त सुचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. इनमें नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के फागुबिघा गांव निवासी नीतीश कुमार और नवादा जिले के अकबरपुर थाना अंतर्गत औरैया गांव के राजू राजवंशी शामिल है. इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 30 अगस्त को नगर क्षेत्र के समाहरणालय निबंधन कार्यालय, सूचना भवन, अधिवक्ता संघ आदि भवन के आसपास से चोरी की गई बाइक के संबंध में थाना में दर्ज प्राथमिकी आधार पर अनुसंधान के क्रम में इन दोनों को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. कड़ी पूछताछ के क्रम में इन दोनों ने बाइक लूट में शामिल अपने गिरोह के कार्यशैली के बारे में पुलिस को विस्तार से बताया. साल भर के अंदर 36 बाइक चोरी कर चूका है गिरोह
दोनों ने बताया कि यह इस साल लगभग 36 बाइक उड़ा चुके हैं. इस कार्रवाई में नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम बनाकर दोनों को नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पदाधिकारी जय कुमार यादव और रोशन कुमार के साथ बड़ी संख्या में सशस्त्र बल को इस मामले में लगाया गया था. गौरतलब है कि बाइक चोर गिरोह में आम लोगों के साथ-साथ पुलिस की भी नींद हराम कर रखी है. जरुरी काम से कार्यालय आने वालों के साथ-साथ घर के बाहर बाइक लगाने वाले इस गिरोह के निशाने पर रहते हैं. इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस चोरी गई अन्य मोटरसाइकिल बरामद करने का प्रयास कर रही है. पुलिस को नीतीश कुमार के खिलाफ नलांदा के सारे और नवादा जिले के रजौली थाना में पूर्व में दर्ज लूट के मामले का आपराधिक इतिहास भी प्राप्त हुआ है.
उठते भरोसा पर बंधी उम्मीदडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है