21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम से छेड़छाड कर रुपये निकालते दो बदमाश गिरफ्तार

सिलाव थाना पुलिस ने सिलाव बाजार स्थित मिथलेश कुमार सिन्हा के मकान में स्थित एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपये निकालते दो शातिर बदमाशों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.

सिलाव. सिलाव थाना पुलिस ने सिलाव बाजार स्थित मिथलेश कुमार सिन्हा के मकान में स्थित एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपये निकालते दो शातिर बदमाशों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खान ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार इन दोनों शातिर बदमाशों की तलाशी में फेविक्विक व काला एवं अल्यूमिनियम की पट्टी जैसे कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों ने बताया है कि वे फेविक्विक से एटीएम मशीन के बटन को जाम कर ग्राहकों के रूपये निकाल लेते थे और यह तकनीक यूटयूब को देखकर सीखा था. गिरफ्तार बदमाशों में नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी अशोक कुमार का पुत्र रजनीश कुमार और नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा गांव निवासी मुकेश सिंह का पुत्र सचिन राज है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है जिसके बाद पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें