एटीएम से छेड़छाड कर रुपये निकालते दो बदमाश गिरफ्तार

सिलाव थाना पुलिस ने सिलाव बाजार स्थित मिथलेश कुमार सिन्हा के मकान में स्थित एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपये निकालते दो शातिर बदमाशों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 8:57 PM
an image

सिलाव. सिलाव थाना पुलिस ने सिलाव बाजार स्थित मिथलेश कुमार सिन्हा के मकान में स्थित एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपये निकालते दो शातिर बदमाशों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खान ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार इन दोनों शातिर बदमाशों की तलाशी में फेविक्विक व काला एवं अल्यूमिनियम की पट्टी जैसे कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों ने बताया है कि वे फेविक्विक से एटीएम मशीन के बटन को जाम कर ग्राहकों के रूपये निकाल लेते थे और यह तकनीक यूटयूब को देखकर सीखा था. गिरफ्तार बदमाशों में नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी अशोक कुमार का पुत्र रजनीश कुमार और नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा गांव निवासी मुकेश सिंह का पुत्र सचिन राज है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है जिसके बाद पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version