एकंगरसराय. बुधवार को एकंगरसराय बिहार रोड स्थित अपना ज्वेलर्स दुकान में अज्ञात बदमाशों ने ग्राहक बनकर आया औऱ चकमा देकर सोने, चांदी की करीब चार लाख रुपये की जेवरात ले भागे. पीड़ित अपना ज्वेलर्स दुकान के मालिक सुंडी बिगहा निवासी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार की सायं करीब चार बजे दो अज्ञात व्यक्ति मेरे दुकान में ग्राहक बनकर आया औऱ चाँदी का ढोलना लिया औऱ उसके बाद सोना का चैन, अंगूठी, झुमका, टॉप दिखाने को कहा. उसके कहने पर मैन सारे जेवरात को दिखाया. दोनो बदमाशों ने मौका देखकर सारे जेवरात को लेकर बाहर लगे मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गये. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित दुकानदार से मिलकर घटना की विस्तृत रूप से जानकारी ली औऱ त्वरित करवाई करते हुए बाजार में लगें सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटे हुए है. पीड़ित दुकानदार अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि मेरे साथ यह तीसरी बार घटना घटी है . तीन वर्ष पूर्व मेरे दुकान में अज्ञात चोरों ने घुसकर करीब 5 लाख की जेवरात को चुरा ले गया था, वहीं एक वर्ष पूर्व भी मेरे सुंडी बिगहा घर से अज्ञात बदमाशों ने घर मे घुसकर नगद समेत क़रीब 6- 7 लाख रुपये की जेवरात को चुरा ले गये गये थे. लेकिन आज तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल सकी. इस घटना से पीड़ित दुकानदार के घर मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है . वही अन्य ज्वेलरी दुकानदारों में काफी भय व्याप्त है . इस घटना को लोगों ने कड़ी निदा की हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है