सड़क हादसे में बाइक सवार दो की मौत

मेंहुस-शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर हथियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत चितौरा गांव के काबरा खंधा के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो किशोर की दर्दनाक मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 9:30 PM

शेखपुरा. मेंहुस-शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर हथियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत चितौरा गांव के काबरा खंधा के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना में दोनों किशोर एक ही बाइक पर सवार थे. घटना में तेज रफ्तार से किशोर द्वारा बाइक चलाने के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे पेड़ से टकरा गई. जिसमें दोनों की मौत हो गई. बताया जाता है कि दोनों में से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. जबकि, दूसरे की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई.घटना के बाद वहां से गुजरने वाले लोगों की नजर दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं वहां बेसुध पड़े किशोरों पर पड़ी, जिसके बाद अन्य लोगों को भी घटना की सूचना दी गई किसी प्रकार दोनों किशोर को राहगारों की मदद से एक टेंपो पर सवार कर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में परिजनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया. इस घटना में शेखपुरा के जाने-माने पत्रकार चंदन कुमार वर्मा के 18 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार एवं कारे गांव निवासी व शेखपुरा ट्रक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार राकेश के 14 वर्षीय पुत्र जयंत भास्कर उर्फ़ साहिल की मौत हो गयी. बताया जाता है कि दोनों किशोर मित्र थे . दोनों किशोर बगैर अपने घर में बताए ही बाइक लेकर निकल गए थे और उन्हें अच्छी तरह से बाइक चलाने की जानकारी भी नहीं थी.वे बाइक पर सवार होकर मेहुस की ओर जा रहे थे ,तभी रास्ते में तीखे मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित हो गयी और पेड़ से टकरा गयी. सुचना मिलने के बाद हथियावां थाने की पुलिस और डायल 112 वाहन भी घटनास्थल पर पहुंची. घटना के बाद मौके से गुजर रहे राहगीरों ने एक टेंपो की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया. घटना दौरान एक युवक की मौत हो चुकी थी, जबकि, एक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. लेकिन, मूर्ति विसर्जन के कारण कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी थी. जिसके कारण से अस्पताल पहुंचने में काफी विलंब हो गया और सही समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण दूसरे की भी मौत हो गई. हालांकि, चांदनी चौक पर जाम की स्थिति के बावजूद कुछ पूजा समिति के युवाओं ने पहल करते हुए घायलों के वाहन को किसी तरह जाम से बाहर निकाला. परंतु इस दौरान किशोर को नहीं बचाया जा सका. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version