खड़े ट्रक में टक्कर के बाद दूसरे ट्रक में लगी आग, दो उपचालक जिंदा जले
बख्यितारपुर-रजौली सड़क एनएच 20 पर वेना थाना क्षेत्र के पैठना टोल प्लाजा के पास मंगलवार की अहले सुबह भीषण खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक के टकराने से दो उपचालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
बख्यितारपुर-रजौली सड़क एनएच 20 पर वेना थाना क्षेत्र के पैठना टोल प्लाजा के पास मंगलवार की अहले सुबह भीषण खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक के टकराने से दो उपचालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे टोल प्लाजा के पास पावर हाउस गेट पर सड़क किनारे बालू लदा ट्रक खड़ा था. इसी दौरान बिहारशरीफ की ओर से तेज गति से आ रहे दूसरे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी. इससे टक्कर मारने वाले ट्रक में आग लग गयी. इस घटना में ट्रक पर सवार दो उपचालक आग की चपेट में आ गये और दोनों की जल कर घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दोनों मृतकों की पहचान नवादा जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जंगल बेलदारी बिगहा निवासी वीरेंद्र कुमार (19 वर्ष) और रोहित कुमार (19 वर्ष) के रूप में की गयी है. वहीं, घायल चालक ब्रजेश कुमार गिरियक का रहनेवाला है. घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वेना थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जख्मी चालक को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है