18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूबने से दो किशोरियों की मौत

रहुई थाना क्षेत्र के सोनसा गांव के तालाब में शनिवार को डूबने से दो किशोरी की मौत हो गयी. मृत किशोरियों की पहचान सोनसा गांव निवासी विनोद प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्री अन्नू कुमारी और बिंद थाना क्षेत्र के जहाना गांव निवासी रंजीत कुमार के 14 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी के रूप में की गई है.

रहुई. रहुई थाना क्षेत्र के सोनसा गांव के तालाब में शनिवार को डूबने से दो किशोरी की मौत हो गयी. मृत किशोरियों की पहचान सोनसा गांव निवासी विनोद प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्री अन्नू कुमारी और बिंद थाना क्षेत्र के जहाना गांव निवासी रंजीत कुमार के 14 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी के रूप में की गई है. मृतक अन्नू कुमारी के पिता विनोद प्रसाद ने बताया कि दोनों किशोरी शनिवार को कर्मा पूजा का व्रत रखी थी. सहेलियों के साथ गांव के उत्तर दिशा में बने तालाब में नहाने के गयी थी जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में दोनों डूबने लगी. हो हल्ला सुनकर दोनों को तालाब से बाहर निकालकर रहुई पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर दलबल के साथ पहुंचे रहुई थानाध्यक्ष ने शवों को कब्जे में लेकर घटना के बारे में पूछताछ की. जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ राकेश मुखिया ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन के तहत सहायता राशि प्रदान की जाएगी. घटना की सूचना प्रशासन को दी गई है. थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि परिजन द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें