बिहारशरीफ: लोकसभा आम चुनाव नालंदा संसदीय क्षेत्र में अंतिम चरण यानी पहली जून को कराया जाएगा .आम चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए आयी केंद्रीय अर्धसैनिक बल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च शहर के श्रम कल्याण केंद्र स्थित मैदान से शुरू होकर भरावपर, पोस्ट ऑफिस मोड होते हुए अम्बेर चौक से होते हुए अस्पताल चौक पहुंचा.अस्पताल चौक पर ही फ्लैग मार्च में शामिल केंद्रीय अर्धसैनिक बल की दो महिला जवान गर्मी के कारण गिर गई ,जिसे अर्धसैनिक बलों के जवानों ने आनन-फ़ानन में सदर अस्पताल बिहारशरीफ में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है .पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि पहले से ही महिला जवानों की तबीयत कुछ खराब चल रही थी. भीषण गर्मी भी थी. फ्लैग मार्च किया जा रहा था. इस बीच केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के दो महिला जवान गर्मी के कारण बैठ गई .उन्होंने बताया कि दोनों महिला जवान का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है