30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरायी, दो युवकों की गयी जान

स्थानीय थाना क्षेत्र के एकंगरसराय-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग के फतेहपुर मोड़ के समीप बाइक से एकंगरसराय की ओर जा रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत सड़क हादसे में हो गयी.

परवलपुर.

स्थानीय थाना क्षेत्र के एकंगरसराय-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग के फतेहपुर मोड़ के समीप बाइक से एकंगरसराय की ओर जा रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत सड़क हादसे में हो गयी. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक परवलपुर से चौसंडा गांव जा रहे थे. इसी दौरान राहगीर को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी और इमली के पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में एक युवक परवलपुर थानाक्षेत्र के चौसंडा गांव निवासी विनोद पासवान का चौथा अविवाहित पुत्र चुन्नू पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक जो उसके साथ वैठा था गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने घायल युवक को परवलपुर स्थित पीएचसी ले गया. लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने उसे पावापुरी विम्स अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन गंभीर रूप से घायल युवक को डाक्टर भी नहीं बचा पाए और ईलाज के दौरान ही उसकी भी मौत हो गयी. दोनों युवक ममेरा -फुफेरा भाई था और दोनों की उम्र पच्चीस बर्ष के लगभग था. पावापुरी में जिस युवक की मौत हुई है जो इस्लामपुर थाने के मुहद्दीपुर का रहने वाला विक्रम पासवान बताया जाता है. इस घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को बाधित कर मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंची प्रशासन व पुलिस के द्वारा समझा बुझाकर जाम को मात्र पंद्रह मिनट में समाप्त करवा दी. घटनास्थल पर पहुंचे मुखिया के द्वारा कबीर अन्त्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजन को तीन हजार रुपये एवं बीडीओ कामाक्षी श्रीवास्तव ने पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये दिया गया. प्रशासन के द्वारा आपदा के तहत मिलने वाले लाभ देने की बात कही जाने के बाद पुलिस को आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया गया. इस हादसे के बाद मृतक के दोनों परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था और घटनास्थल पर सभी ग्रामीणों की आंखें नम थी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक चन्नु पासवान रांची में रहता था. मंगलवार की सुबह बस से परवलपुर आया और अपने ममेरे भाई जो चौसंडा गांव पहले से आया हुआ था, उसे वाइक लेकर परवलपुर आने के लिए बोला. परवलपुर आकर दोनो बाइक से चौसंडा गांव लौट रहा था कि घटनास्थल पर एक राहगीर को बचाने के चक्कर में ईमली के पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जबर्दस्त था कि मृतक का दांत पेड़ में टूटकर घुस गया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर हेलमेट पहने होता तो हादसे में मौत नहीं भी हो सकता था. थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि हादसे कि तहकीकात किया जा रहा है कि आखिर दुर्घटना कैसे हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें