नगरनौसा. पटना जिला के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में दो दोस्तों की गोलीमार कर हुए हत्याकांड मामले में चल रहे जांच में मिले सबूतों के आधार पर नगरनौसा पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग कांड दर्ज किया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन ने बताया कि थाना क्षेत्र के सटे शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई -खरभइया – सरथुआ ग्रामीण सड़क पर दो दोस्तों सौरभ कुमार और आनंद कुमार के अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी़ मृतक सौरभ कुमार की पहचान नगरनौसा थाना क्षेत्र के भोभी गांव निवासी राजेश कुमार के पुत्र जबकि दूसरे दोस्त की पहचान बेतिया के नौतन थाना निवासी आनंद कुमार के रूप में की गयी थी़ इस मामले में शाहजहांपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों रोहित कुमार और सुनील कुमार को हिरासत में लिया गया था. इस मामले में फतुहा डीएसपी व शाहजहांपुर थानाध्यक्ष व दनियावां थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंची टीम ने शाहजहांपुर थाना कांड संख्या 08/25 में भोभी व सकरपुरा गांव में छापेमारी व तलाशी में सहयोग करने का आग्रह किया. इसके बाद इन दोनों गांवों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. रोहित व सौरभ के घर से मिला सामान
इस मामले में वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए जब रोहित कुमार व सुमित कुमार के निशानदेही पर रोहित कुमार के घर का तलाशी लिया गया तो बिटकॉइन माइनिंग मशीन बरामद किया गया. रोहित कुमार ने बताया कि सभी लोग पार्टनर हैं. इस मशीन की सहायता से बिटकॉइन माइनिंग करते हैं तथा इससे होने वाले फायदा को आपस में बांट लेते हैं. हमलोग यह काम मृतक सौरभ के घर से करते हैं. जब सौरभ कुमार की घर तलाशी लिया गया तो सौरभ के घर से छह स्क्रीन टच मोबाइल,चार लिफ़ाफ़ा बंधन बैंक का एटीएम, एक एसबीआइ का एटीएम, चौबीस विभिन्न बैंक का चेक बुक, विभिन्न बैंक का दस पासबुक, 42 एटीएम कार्ड, आठ आइडी प्रूफ, एक लैपटॉप, चौरानवे हजार नगद समेत अन्य सामान बरामद हुआ. इस मामले में भोभी गांव निवासी सुबोध प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार व नवादा जिला के अकबपुर थाना क्षेत्र के बकसंडा निवासी सुबोध कुमार के पुत्र सुमित कुमार पर धोखाधड़ी का प्राथमिकी नगरनौसा थाना में दर्ज किया गया.
गोलू भी इस धंधे में था संलिप्त
इसी मामले में दोनों ने बताया कि हिलसा थाना क्षेत्र के हसनी गांव निवासी आलोक कुमार के पुत्र गोलू उर्फ़ रणविजय कुमार वर्तमान में सकरपुरा गांव स्थित अपने नाना के घर इंद्रदेव प्रसाद के यहां रहता है. वह भी हमलोगों के साथ काम करता है. जब गोलू उर्फ़ रणविजय कुमार के घर पहुंच जब तलाशी लिया गया तो एक लैपटॉप, पाइन लैब का एक मशीन, एक मोबाइल फोन, दस विभिन्न बैंकों का एटीएम कार्ड, एक लाख पचीस हजार नगद सहित अन्य समान बरामद किया गया. इस मामले में गोलू उर्फ़ रणविजय कुमार पर अलग से धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है