Loading election data...

अज्ञात वाहन ने तीन को कुचला, एक की मौत, दो जख्मी

अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार भाई-बहन को कुचल दिया, जिसमें बहन की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटनास्थल पर पहुंची 112 की पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रहुई में लाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 9:56 PM

रहुई़. अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार भाई-बहन को कुचल दिया, जिसमें बहन की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटनास्थल पर पहुंची 112 की पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रहुई में लाया. घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. जहां से भी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया . जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गयी. घटना सरमेरा-बिहटा फोरलेन रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव के निकट हुई . मृतका की पहचान बेन थाना क्षेत्र के आंट बिशुनपुर गांव निवासी अखिलेश प्रसाद की (19) वर्षीया पुत्री अनुष्का भारती के रूप में की गयी है. उसका भाई रोशन कुमार व एक अन्य निजी क्लीनिक में इलाजरत है. घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि रौशन कुमार अपनी बहन को बाइक पर बैठाकर सरमेरा थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव अपने ननिहाल से परीक्षा दिलाने बिहारशरीफ के राम लखन सिंह यादव कॉलेज आ रहा था. इसी बीच सोसंदी मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन दिया गया है. फोरलेन पर हुई घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की वारदात आये दिन होते रहती है. फोरलेन के बाद के बड़े वाहनों की मनमानी बढ़ गयी है. जिससे छोटे वाहनों व राहगीरों की परेशानी बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version