चेवाड़ा. गुरुवार को दोपहर बाद शेखपुरा-सिकंदरा मुख्य सड़क मार्ग पर अंदौली मोड़ और बाबा लाइन होटल के बीच फिल्टर पानी के प्लास्टिक ड्रम से लदे एक पिकअप वैन में अचानक आग लग जाने के बाद पूरा पिकअप वैन जल कर राख हो गया. जबकि, वाहन का चालक और खलासी वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई. वैन जमुई जिला की तरफ से शेखपुरा शहर के ओर आ रहा था. तभी वाहन में अचानक आग लग गई. जिसे देखते ही चालक वाहन को रोककर उस के उपर फिल्टर पानी के प्लास्टिक ड्रमों को नीचे उतार लिया. जिससे ये कीमती सामान जलने से बच गई.बाद में देखते ही देखते आग पूरे वाहन को अपने चपेट में ले लिया और पूरा वाहन जलकर राख हो गया.इस बाबत चेवाड़ा थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि वाहन कोलकाता से आ रही थी. जिसके ऊपर पानी का प्लास्टिक ड्रम लदा था.उन्होंने कहा कि गाड़ी के इंजन के गर्म हो जाने के कारण अचानक आग लग गई. उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल दस्ता को घटनास्थल पर भेजा गया. जो बाद में आग पर काबू पाया
Advertisement
वैन में आग लगने से हुआ बर्बाद
गुरुवार को दोपहर बाद शेखपुरा-सिकंदरा मुख्य सड़क मार्ग पर अंदौली मोड़ और बाबा लाइन होटल के बीच फिल्टर पानी के प्लास्टिक ड्रम से लदे एक पिकअप वैन में अचानक आग लग जाने के बाद पूरा पिकअप वैन जल कर राख हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement